कोबरा के साथ सांप मिलन करना चाहता था तभी हुआ कुछ ऐसा….

कोबरा के साथ सांप मिलन करना चाहता था तभी हुआ कुछ ऐसा….

दुनिया भर में सांपों की सभी प्रजातियां लगभग जहरीली और खतरनाक मानी जाती है, लेकिन वहीं कुछ ऐसी भी सांपों की प्रजाती होती हैं जो बेहद ही अलग तरह के होते है, वही आप सभी ने सोशल मीडिया पर कोबरा सांप की अन्य सांपों से काफी सारी लड़ाई के वायरल वीडियोस को देखा होगा, लेकिन सांपो का राजा कहा जाने वाला किंग कोबरा दूसरे सांपों को पसंद नहीं करते हैं, और कभी भी दूसरे सांपों को अपने सामने पड़ने पर उन्हें जिंदा नहीं छोड़ते हैं और ज्यादा सांपो को मार देते हैं और यह किंग कोबरा कई सारे सांपों को अपना भोजन बना लेता है, वही आज हम आपको एक अन्य प्रजाति के सांप और कोबरा सांप के बीच के लड़ाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां किंग कोबरा और सांप के बीच ऐसी खतरनाक और जानलेवा लड़ाई देखने को मिलती है जिसे देख आप भी काफी हैरान रह जाएंगे, आइए देखते हैं।

सांप ने अपने शिकारी को जहर से नहीं बल्कि गैस से डरा दूर भगा कर अपनी जान बचाई,

आज के वायरल ये वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक किंग कोबरा एक दूसरे अन्य सांप का शिकार करने उसकी तरफ बढ़ रहा होता है, तभी आप आगे देखेंगे कि यह कोबरा जब उस सांप का शिकार करता है और जब शिकार करने के फिराक में किंग कोबरा उस सांप के आगे पीछे आसपास भटक रहा होता है, तभी इसके आगे जो हुआ उसे देख हर कोई काफी ज्यादा हैरान हो जायेगे, वहीं किंग कोबरा जब एडर के पीछे से उसे पकड़ने का प्रयास कर रहा होता है तभी अचानक से उसे कुछ ऐसा हो जाता है कि कोबरा सांप वहां से पीछे हट जाता है, और फिर उस सांप का शिकार करने का ख्याल छोड़ देता है फिर कुछ दूर आगे जाने पर किंग कोबरा फिर से पीछे मुड़कर पफ एडर सांप पर वार करने का प्रयास करता है, तभी एडर सांप कुछ ऐसा करता है कि किंग कोबरा वहां से मैदान छोड़कर भागने पर मजबूर हो जाता है।

पफ एडर सांप ने अपने दुर्गध गैस को छोड़ भगाया कोबरा सांप को,

वही हम आपको बता दें कि कुछ सांप ऐसे भी होते हैं जो अपनी जान बचाने के लिए ऐसी खतरनाक और जहरीला गैसों को छोड़ते हैं, जिसकी वजह से किसी सामने वाले इंसान या अन्य जानवर की मौत तक हो जाती है, वहीं इस सांप के जहर से बचने के लिए शायद ही किंग कोबरा उस जगह से चला गया होता है, जहा ज्यादातर सांप अपने मुंह के द्वारा दातों से जहर छोड़ते हैं वहीं पफ एडर सांप एक ऐसा सांप होता है, जो कि बेहद ही खतरनाक गैस छोड़कर बड़े ही चालाकी से अपने शिकारियों से जैसे अन्य सांपो और पक्षियों से अपनी जान बचा लेता है।

बताया जा रहा है कि इस वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया होता है, जहां इस वायरल हो रहे वीडियो पर अब तक 27 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके होते हैं और वह वीडियो को 34 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके होते हैं, वही सोशल मीडिया पर लोगों को इस वीडियो के माध्यम से सांपों के बारे में काफी जानकारी मिल रही होती है।

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *