लगातार 12 दिनों से गोल चक्कर लगा रही हैं यहां की भेड़ें, दुनियाभर के वैज्ञानिक हैरान- वीडियो

लगातार 12 दिनों से गोल चक्कर लगा रही हैं यहां की भेड़ें, दुनियाभर के वैज्ञानिक हैरान- वीडियो

आज के बदलते समय में हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर कब,किस तरह का वीडियोस और किस तरह की घटना देखने को मिल जाए वह कोई नहीं जानता है, जैसा कि कहावतों की बात की जाए तो a आप सभी ने अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि भेड़ हमेशा अपने सीधी चाल में चलती दिखती है वही वह अपने आगे से चल रही भीड़ को फॉलो करते हुए उनके पीछे-पीछे चलती नजर आती है, लेकिन वहीं कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर चीन से जुड़ा एक वायरल हुआ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में बना हुआ है, वही वायरल हो रहे वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी को काफी ज्यादा हैरान कर दिया होता है, जहां आप भी इस वायरल हो रहे वीडियो को देख काफी दंग रह जायेंगे।

भेड़ों के इस अजीब बरताव के पीछे रहस्मय कारण 

आज के इस वायरल हो रहे वीडियो में पीपल्स दिल्ली चाइना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है ”कि महान भेड़ रहस्य”, यह घटना उत्तरी चीन के मंगोलिया में सैकड़ों के करीब 10 दिन से अधिक समय के उपरांत यह सभी भिड़े एक ही गोले में घूमी जा रही होती हैं, वहां के लोगों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि यह बड़े बिल्कुल ही स्वस्थ है लेकिन इनके इस अजीब बर्ताव से इनके इस अवस्था का काफी रहस्यमई कारण बना हुआ है,जिसका कोई अभी तक पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है और ना ही इसके बारे में किसी को कोई जानकारी है, वहीं दुनियाभर के कई सारे वैज्ञानिक भेड़ों के इस अजीब व्यवहार को लेकर काफी खोजबीन कर रहे और जानकारी ढूंढ रहे होते है।

 

भेड़ मस्तिष्क को प्रभावित करने वाले रोग से पीड़ित 

वैज्ञानिकों के अनुसार और भेड़ों को पालने वाले लोगों के अनुसार ऐसा बताया गया है, कि जब भेड़े काफी समय से कुछ भी खा भी नहीं रही होती है फिर भी यह पूरी तरह से स्वस्थ हैं,वही वैज्ञानिकों ने इसके पीछे का एक अजीब कारण बताते हुए लोगों को बताया कि,भेड़े एक रोग से ग्रसित है वही यह रोग ”लिस्टेरियोसिस” नाम के जीवाणु से होने वाली बीमारी है जहां यह रोग किसी भी जानवर में होने से वह काफी अजीबोगरीब व्यवहार करने लगते हैं, वही इस रोग का सीधा असर मास्तिष्क पर पड़ता है जो कि मस्तिष्क को काफी ज्यादा प्रभावित करता है वही इस वजह से इन भेड़ों का शरीर लकवा से पीड़ित हो गया होता है, वही यह भेड़े लगातार एक गोल घेरे में चक्कर लगा रही होती हैं जिसे देख लोग काफी हैरान और परेशान हो रहे होते है वही इन भेड़ों को पालने वाले लोग भी इस मंजर को देख काफी दंग रह जाते है, वही इनका कहना भी है कि भेड़ों के झुंड में से पहले कुछ ही भेड़ों में इस रोग की शुरूआत हुई,फिर देखते ही देखते अचानक भेड़ों का सारा झुंड इस तरह की हरकतें करने लगा, जिसे बाकी सब लोग देख काफी ज्यादा आश्चर्य में पड़ गए।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *