कार के अंदर से निकला खतरनाक किंग कोबरा जिसे देख कर घबरा गए लोग- वीडियो
सोशल मीडिया पर आप अक्सर ही सांप और अजगर की अजीब-अजीब घटनाओं को सुनते होंगे और देखते होंगे। आज हम आपको एक ऐसे ही घटना के बारे में बताएंगे। जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आपने किंग कोबरा का नाम तो सुना ही होगा। दरअसल केरल के तिरुवंतपुरम के एक घर के बाहर पार्क में खड़ी कार के अंदर से किंग कोबरा सांप को निकाला गया। जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। वायरल हो रही इस वीडियो में त्रिवेंद्रम के कोटूर कोटावली मूल निवासी अब्दुल वहाब उद्दीन की एक मारुति अल्टो कार थी।
जो उनके घर के बाहर पार्क थी। जब परिवार वालों ने किंग कोबरा कोअपने कार पर रेंगते हुए देखा तो उनकी साँसे थम सी गई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्नेक कैचर्स टीम को फोन किया। इस वाकया को सुनते ही स्नेक कैचर्स की टीम तुरंत ही उसी स्थान पर पहुंच कर आवश्यक उपकरण के साथ उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जिसके बाद उन्होंने साॅप को कार के बोनट के अंदर छिपा हुआ पाया। उन्होंने कार के बोनट को खोला और वहां से उस साॅप को सावधानीपूर्वक बाहर खींचकर लोगों की जान बचाई।
स्नेक कैचर के अनुसार सांप की उम्र 5 साल बताई गई है, जो कि एक मादा साॅप थी। इस खतरनाक घटना का वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया हैं। जहां पर कार के अंदर से साॅप को निकलते हुए देखकर घरवाले और आसपास खड़े लोग भी देख कर हैरान हो गए। क्योंकि जिस प्रकार कार से हम लोग बाहर घूमने जाते हैं और अचानक से उस कार में एक साॅप दिख जाए, तो इंसान की रूह तक कांप जाएगी। इस खतरनाक वीडियो पर लोग जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं और एक दूसरे से शेयर भी कर रहे हैं।