चीता के आगे से उसका शिकार उठाकर ले भागा लकड़बग्घा, देखे video…
शेर, बाघ और चीता ऐसे जंगली जानवर हैं, जो बहुत ही खतरनाक होते हैं. इनसे सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि तरह-तरह के जंगली जानवर भी खौफ खाते हैं.
इनके अलावा एक और जंगली जानवर लकड़बग्घा है, जो बहुत ही खतरनाक होता है. लकड़बग्घों के बारे में कहा जाता है कि इनका पेट अंधा कुआं होता है,
यानी ये कितना भी खाएं, इनका पेट ही नहीं भरता है. लकड़बग्घों की एक खासियत है कि ये अगर झुंड में हों तो शेरों से भी नहीं डरते, जिन्हें धरती का सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है.
शिकार के लिए तो ये उनसे भी भिड़ जाते हैं और कभी-कभी तो उनके आगे पड़ा शिकार भी उठाकर ले भागते हैं. सोशल मीडिया पर
लकड़बग्घों के शिकार से जुड़े कई तरह के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, इस वीडियो में एक लकड़बग्घा चीता के आगे से उसका शिकार ही ले भागता है और चीता हाथ मलते रह जाता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि चीता ने किसी तरह एक हिरण का शिकार किया हुआ है, जो उसके सामने पड़ा है, लेकिन तभी एक लकड़बग्घा वहां पहुंच जाता है. चीता उसे डराने की कोशिश करता है
कि वह उसके पास न आए, लेकिन लकड़बग्घे को उसके डराने से कोई फर्क नहीं पड़ता. वह तो बिना किसी डर-भय के चीता के शिकार के पास आता है और उसे उठाकर ले भागता है. इस दौरान चीता उसे देखता ही रह जाता है.
अब आप एक लकड़बग्घे की हिम्मत और उसके खूंखार होने का अंदाजा लगा सकते हैं कि चीता के आगे से उसका शिकार वह लेकर चला गया और वह कुछ नहीं कर पाया. यह काफी हैरान करने वाला वीडियो है.
देखे video: