देखिए घर के अंदर से् निक्ले 13 कोबरा सांप, विडियो देख चोव्क जाएंगे…

देखिए घर के अंदर से् निक्ले 13 कोबरा सांप, विडियो देख चोव्क जाएंगे…

अमरावती  के उत्तमसार में उस वक्‍त सनसनी मच गई जब एक ही घर में 13 जहरीले कोबरा सांप (Cobra Snake) मिले. हालांकि बाद में सभी को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरावती के उत्तमसार में एक ही घर में 13 कोबरा सांप मिले हैं. बाद में सर्प मित्र की सहायता से सभी सांपों को पकड़ कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, अमरावती जिले के उत्तमसारा के रहने वाले मंगेश सायं के कुछ दिनों के लिए अपने परिवार के साथ बाहर गए हुए थे. गुरुवार को जब वे वापस लौटे तो घर के दरवाजे के पास उन्हें सांप की केचुल देखी. मंगेश ने बताया कि पहले तो उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और अपने दैनिक कार्यों में व्‍यस्‍त हो गया.

शाम को जब वे सोने जा रहे थे तो अचानक से उन्होंने एक सांप को कमरे में घूमते हुए देखा. इसके बाद मंगेश ने परिवार के सभी लोगों को घर से बाहर निकाला और सर्पमित्र भूषण सायंके को फोन कर सांप पकड़ने के लिए बुलाया.

13 सांप के बच्चे पकड़कर वन विभाग को सौंपे

सूचना पर भूषण सायंके मौके पर पहुंचे और एक बड़े सांप को उन्होंने पकड़ लिया. अगली सुबह, किचन सिंक पर दो और कोबरा शावक दिखाई दिए. एक बार फिर भूषण को बुलाया गया. फिर उन्होंने पूरा घर खंगाला और कुल 13 सांप के बच्चे पकड़े.

भूषण ने अपने साथी पंकज मालवे के साथ सांपों को सुरक्षित ढंग से पकड़ वन विभाग में पंजीकृत कराया और फिर उन्हें शनिवार को एक नेचुरल हेबिटेट में छोड़ दिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सांप के बच्‍चे घूमते हुए नजर आ रहे हैं.

देखें video:

Dhara Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *