मैदान में बने छेद में जानवर के पीछे-पीछे घुस गया आदमी, टांग पकड़कर खींचना पड़ा बाहर
कभी-कभी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जिन्हें एक नज़र में समझ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ज़ेहन में उलझन बना जाती है कुछ घटनाएं. लेकिन माजरा समझ में आते ही खुद पर हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे सभी के दिमाग को उलझन में डाल दिया.
@TheFigen ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया जिसे देख पहले तो यूज़र्स काफी देर तक आश्चर्य में पड़े रहे, लेकिन जैसा वीडियो का सारा सच सामने आया लोग दंग हुए बिना नहीं रह पाए. एक शख्स मैदान में बने बड़े से छेद के अंदर घुसा था जिसे बाहर खड़ा आदमी टांग पकड़कर खींच रहा था. पहले तो माजरा समझ में नहीं आया लेकिन अगले ही पल छेद में से आदमी एक बछड़े के साथ बाहर आया तो लोग हैरान रह गए.
बछड़े की जान बचाने के लिए गहरे गड्ढे में जा घुसा आदमी
बड़े से मैदान में एक गहरे मगर सकरे छेद में एक आदमी सिर की तरफ से अंदर गहराई में जा घुसा था जिसे बाहर निकालने के लिए बाहर खड़ा दूसरा आदमी उसकी टांग पकड़कर उसे बाहर खींच रहा था. पहले लगा कि शायद वो आदमी गलती से अंदर फंस गया होगा. लेकिन यहां तो आदमी का सिर से लेकर कमर तक ज़मीन के अंदर अटका था,
जिसे बड़ी मशक्कत से बाहर खड़ा आदमी निकालने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक वो आदमी अंदर से एक बछड़े के साथ बाहर आया तो देखने वाले अवाक रह गए. दरअसल वो शख्स उस बछड़े को गहराई से बाहर निकालने के लिए खुद इतना अंदर चला गया कि निकलने में जान आफत में पड़ गई.
https://twitter.com/TheFigen/status/1529466211326640129?
गड्ढे के पास उदास गाय को देख बच्चे के फंसने का मिला अंदाज़ा.
वीडियो देखने वालों के मन में अब पहले से भी ज्यादा सवाल थे. जैसे वो बछड़ा इतने अंदर कैसे गया, आदमी को कैसे पता चला कि इतनी गहराई में कोई जानवर फंसा हो सकता है. और सबसे बड़ी बात की अंदर कोई फंसा हो तो भी उस इंसान ने अपनी जान की परवाह किए बिना कैसे उस गहरे सकरे गड्ढे में घुसने का जोखिम उठा लिया. ये परोपकार उसके लिए जानलेवा हो सकता था.
कई यूजर्स के सवालों के जवाब कुछ यूज़र्स ने ही अपनी समझ से दे दिए. कुछ ने बताया कि ऐसे मैदानों में गहरे गड्ढे खुद बन जाते हैं जिसमें अक्सर जानवर गिरकर फंस जाते हैं. शख्स देखने से किसान लग रहा था ज़रूर उसने गड्ढे के पास रम्भाती गाय को देखकर ही अंदाज़ा लगाया होगा कि अंदर उसका बछड़ा फंस गया है तभी उसने उसे बचाने के लिए अपनी जान का रिस्क लिया.