Pooja Hegde के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ अभद्र व्यवहार, बोलीं- ‘हमें धमकाया गया और बदतमीजी भी की’
बॉलीवुड और साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को विमान में बोर्डिंग को दैरान बेहद बुरे अनुभव से गुजरना पड़ा है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट पर दी है. पूजा हेगड़े के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस के स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी से बात की और धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल किया.
एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए इस व्यवहार की शिकायत इंडिगो से की है जिसके जवाब में एयरलाइंस ने उन्हें मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में उस इंडिगो स्टाफ का नाम भी लिखा है जिसने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया.
Extremely sad with how rude @IndiGo6E staff member, by the name of Vipul Nakashe behaved with us today on our flight out from Mumbai.Absolutely arrogant, ignorant and threatening tone used with us for no reason.Normally I don’t tweet abt these issues, but this was truly appalling
— Pooja Hegde (@hegdepooja) June 9, 2022
पूजा हेगड़े ने ट्विटर पर लिखा, ‘विपुल नकाशे के नाम से इंडिगो स्टाफ मेंबर ने आज हमारे साथ मुंबई से उड़ान भरते समय बेहद असभ्य व्यवहार किया, मैं इससे बेहद दुखी हूं. बिना किसी कारण के हमारे साथ धमकी भरे लहजे में बात किया और एरोगेंट दिखाया.
आम तौर पर मैं इन मुद्दों पर ट्वीट नहीं करती, लेकिन यह वास्तव में डरावना था.’ एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर फैंस का भी गुस्सा इंडिगो एयरलाइंस पर फूट पड़ा. फैंस ने कंपनी से इस मामले में माफी मांगने की मांग की.
Extremely sad with how rude @IndiGo6E staff member, by the name of Vipul Nakashe behaved with us today on our flight out from Mumbai.Absolutely arrogant, ignorant and threatening tone used with us for no reason.Normally I don’t tweet abt these issues, but this was truly appalling
— Pooja Hegde (@hegdepooja) June 9, 2022
एक्ट्रेस की शिकायत के कुछ देर बाद ही इंडिगो की तरफ से उन्हें ट्वीट पर जवाब मिला. इंडिगो ने लिखा, ‘मिस पूजा, आपके इस अनुभव के लिए हम माफी मांगते हैं. हम आपसे तुरंत संपर्क करना चाहते हैं. कृपया पीएनआर नंबर और फोन नंबर हमें पर्सनल मैसेज में भेजें.’
बता दें कि पूजा हेगड़े इन दिनों सलमान खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म “कभी ईद, कभी दिवाली” की शूटिंग में व्यस्त हैं. इससे पहले उनकी फिल्में ‘बीस्ट’ और ‘राधे श्याम’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकीं.