धनुष तोड़कर रचाई अनोखी शादी फिल्मी गानों की जगह गूंजी रामचरितमानस की चौपाइयां
सोशल मीडिया पर शादी व्याह से रिलेटेड वीडियोस तो आपने देखे ही होंगे और अपनी रियल लाइफ में भी अपने शादी फंक्शन जरूर अटेंड किया होगा जहां स्टेज पर दूल्हा दुल्हन वरमाला डालने के बाद वहां फिल्मी गानों की धुन बजती है लेकिन क्या आपने कभी किसी दूल्हे को धनुष तोड़ कर रामायण की स्टाइल में शादी करते हुए देखा है अगर नहीं तो देखें इस वायरल हो रहे अद्भुत वीडियो को जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।
धनुष तोड़ कैसे रचाई शादी
वैसे आपको रामायण में राजा जनक की वह शर्त के बारे में तो याद ही होगा जहां उन्होंने शर्त रखी थी कि सीता से सिर्फ वही विवाह कर सकता है जो इस शिव धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाएगा,जहां राजा दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र ने उनकी इस शर्त को पूरा किया,खैर ये तो रही त्रेतायुग की बात,लेकिन इस कलियुग में भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है,जिसकी शर्त भी कुछ कुछ ऐसी ही है जहां यूपी में भाजपा न नेता की बेटी की शादी श्री राम और सीता के विवाह की तरह ही किया गया जहां पहले दूल्हे ने धनुष भंग किया और उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर सातों जन्म तक साथ रहने का वादा किया।
फिल्मी गानों की जगह रामचरितमानस की चौपाइयां बजी
जालौन
➡अनोखे अंदाज में हुई शादी बनी चर्चा का विषय
➡दूल्हे ने धनुष तोड़कर रचाई शादी
➡स्वयंवर को देखने के लिये दूर दूर से पहुंचे लोग
➡सोशल मीडिया पर शादी की खूब हो रही चर्चा
➡कदौरा इलाके के हरिओम गेस्ट हाउस का मामला#Jalaun pic.twitter.com/l11BkCx13A
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 2, 2023
धनुष तोड़ने के बाद जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए गए और साथ ही रामचरितमानस की चौपाइयां भी चलें जबकि आम शादियों में फिल्मी गाने ही उस शादी को पूरा करते हैं,लेकिन इस तरह का अनोखा और अद्भुत विवाह देख हर कोई हैरान रह गया इस विवाह को देखकर सभी को राम सीता का अद्भुत विवाह भी याद आ गया । इस स्वयंवर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे सोशल मीडिया पर शादी की खूब चर्चा हो रही है कदौरा इलाके के हरिओम गेस्ट हाउस में की गई इस अनोखी शादी में काफी लोग सम्मिलित हुए।