VIRAL VIDEO: बाढ़ के पानी के साथ रिहायशी इलाके में पहुंचा मगरमच्छ

VIRAL VIDEO: बाढ़ के पानी के साथ रिहायशी इलाके में पहुंचा मगरमच्छ

बरसात का मौसम चल रहा है। इस मौसम में कहीं जोरों शोरों से बारिश हो रही है तो कहीं अकाल भी पड़ा हुआ है लेकिन जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने की वजह से यह हर तरफ तबाही मचाई हुई है। यह तबाही अब प्रयागराज तक पहुंच चुका है जहां आप रियासी इलाके में पानी भरा देख सकते हैं । यह तो सबको हैरान कर ही रहा है लेकिन हां इस पानी में बड़े मगरमच्छ को देखकर सब हैरान जरूर हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आप बड़े से मगरमच्छ को देखेंगे वह भी रिहायशी इलाके में जहां पर बाढ़ का पानी आ चुका है और इस बाढ़ के पानी के साथ मगरमच्छ भी बह कर आया है।

मगरमच्छ को देखते ही मचा हाहाकार

यूपी के प्रयागराज में बाढ़ की वजह से जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में आसपास की नदियां उफान पर हैं। गंगा नदी के किनारे बसे तराई के इलाके डूब चुके हैं। जिसकी वजह से शहरों की गलियों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़कों पर गंगा का पानी बढ़ने की वजह से नदियों में रहने वाले जीव जंतु सड़क पर भी दिखने लगे हैं। कुछ जीव जंतुओं के बीच विशालकाय मगरमच्छ भी प्रयागराज की सड़कों पर पानी के बहाव से आ गया है, जिसे देखकर चारों तरफ शोर हो चुका है। वन विभाग के लोगों को भी इसकी सूचना मिलती है वन विभाग की टीम वहां पहुंचती है लेकिन उन्हें भी काफी मशक्कत करना पड़ता है।

इस विशालकाय मगरमच्छ के बारे में कहा जा रहा था कि यह प्रयागराज में जब आया तो उसके आसपास पड़ने वाले सूअर समेत कई जानवरों को वह निगल गया। विशालकाय मगरमच्छ की लंबाई लगभग 10 से 12 फीट रही होगी। जिसे देखकर अपने घरों के छत पर रुके लोगों के भी हालत खराब ही थी। इस जानवर ने शहरी इलाके की गलियों में दहशत बना दी थी, जिसे पकड़कर अब वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। तब लोगों की जान में जान आई।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *