जिंदा केकड़े को निगलने की तैयारी करने लगा मगरमच्छ, छोटे से जीव ने तुरंत चखा दिया मजा

जिंदा केकड़े को निगलने की तैयारी करने लगा मगरमच्छ, छोटे से जीव ने तुरंत चखा दिया मजा

कई बार इंसान अति उत्साह में अपना नुकसान कर बैठता है. वो कुछ ऐसी चीजें कर डालता है जिसका अंजाम खतरनाक होता है. लेकिन अगर आपको लगता है कि सिर्फ इंसान ही ऐसी गलती करता है तो आप बिलकुल गलत हैं. कई बार उत्साह में जानवर भी अपनी जान मुसीबत में डाल देते हैं. सोशल मीडिया पर मगरमच्छ का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मगरमच्छ जिन्दा केकड़े को खाता दिखा. लेकिन जैसे ही उसने केकड़े को मुंह में दबाया, उसे अपनी गलती का अहसास हो गया. केकड़े ने मात्र 1 सेकंड में ही केकड़े का हाल बेहाल कर दिया.

जिस मगरमच्छ को दुनिया के सबसे खतरनाक और ताकतवर जानवर के तौर पर जाना जाता है, उसे एक छोटे से केकड़े ने मजा चखा दिया. वीडियो में एक केकड़े को खाने के चक्कर में मगरमच्छ की हुई दुर्गतो कैद हो गई. मगरमच्छ को केकड़े को जबड़े में दबाने का तुरंत ही अफ़सोस हो गया था. उसने झट से केकड़े को मुंह से निकाल दिया. थोड़ी से बाद जब मगरमच्छ संभला, तब उसने दुबारा से उसे खाने की हिम्मत जुटाई.

पेड़ से गिरा था केकड़ा

वीडियो ओडिशा का बताया जा रहा है. इसे IFS अधिकारी रेजिनाल्ड रॉयस्टन ने शेयर किया. वीडियो में दिखाई दे रहे मगरमच्छ का नाम मौली है. वीडियो में पहले तो वो आराम से बैठी नजर आई. इसके बाद उसके ऊपर एक केकड़ा गिर गया. मगरमच्छ ने आव देखा ना ताव, झट से केकड़े को मुंह में दबा लिया. इसके बाद केकड़े ने मगरमच्छ के जबड़े में अपने नुकीले दांत घुसा दिए. इससे मगरमच्छ को तेज दर्द हुआ और उसने झट से केकड़े को उगल दिया.

https://twitter.com/reginaldroyston/status/1305746743619760128?

जिन्दा खाने की की थी कोशिश

मगरमच्छ, जिसे बेहद ताकतवर कहा जाता है, छोटे से केकड़े के सामने लाचार दिखा. उसने केकड़े को अपने जबड़े में दबा लिया और उसे चबाने की कोशिश करने लगा. लेकिन केकड़े ने उसपर हमला कर दिया. ये देखकर मगरमच्छ को उसे उगलना पड़ा. थोड़ी देर तक मगरमच्छ केकड़े के अटैक की वजह से छटपटाता रहा. जब थोड़ी देर बात वो नॉर्मल हुआ, तब उसने वापस से केकड़े को चबाया. लोगों ने जब इस वीडियो को देखा तो एक ही बता कही. कई बार छोटा जीव भी ताकतवरों को मजा चखा देता है.

Dhara Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *