गौरी को नहीं पसंद शाहरुख की ये फिल्म, कहा- नहीं देखती उनकी खराब फिल्में

गौरी को नहीं पसंद शाहरुख की ये फिल्म, कहा- नहीं देखती उनकी खराब फिल्में

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने साल 1991 में गौरी से शादी की थी. दोनों की शादी को 31 साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन आज भी दोनों की जोड़ी फैंस की पसंदीदा स्टार जोड़ियों में से एक है.

वहीं, गौरी खान साल 2005 में करण जौहर के पॉपुलर चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के पहले सीजन में नजर आई थीं. वहीं, इस शो के दौरान गौरी ने शाहरुख खान की फिल्मों के बारे में बात की थी.

जब गौरी से पूछा गया कि शाहरुख की वो कौन सी फिल्म है जिससे उन्हें नफरत है तो उन्होंने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘शक्ति:द पावर’ का नाम लिया. आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख के अलावा करिश्मा कपूर , संजय कपूर और नाना पाटेकर लीड रोल में थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

खराब फिल्म की तारीफ करने की जरूरत नहीं

करण के शो में गौरी खान ने कहा कि, ‘अगर शाहरुख की कोई फिल्म बेकार है तो फिर उस मूवी की तारीफ करने की जरूरत नहीं है. अगर वो बुरा है तो इसे एक्सेप्ट करना चाहिए.’ गौरी ने शाहरुख की फिल्म ‘शक्ति:द पावर’ के बारे में बात करते हुए कहा कि,’एक ऑडियंस के रूप में मुझे लगा कि उसने फिल्म में ओवरएक्टिंग की है,

तो मुझे उससे ये कहना चाहिए.’ वहीं, इसके बाद जब करण जौहर ने गौरी खान से शाहरुख खान की खराब फिल्मों के नाम पूछे तो गौरी ने इसपर जवाब दिया, उनकी बहुत सी फिल्में अच्छी हैं. मगर मैंने उनकी कई खराब फिल्में देखी नहीं हैं. फिर करण ने जब शाहरुख खान की मूवी ‘शक्ति: द पावर’ को लेकर बात की तो गौरी ने कहा,’इस फिल्म में शाहरुख की सबसे खराब परफॉर्मेंस थी’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शक्ति:द पावर में शाहरुख के अलावा दिखे ये स्टार्स भी

आपको बता दें कि फिल्म ‘शक्ति: द पावर’ साल 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा करिश्मा कपूर, नाना पाटेकर, दीप्ती नवल और संजय कपूर लीड रोल में थे.

ये मूवी साल 1998 की तेलुगु फिल्म ‘अंतपुरम’ की हिंदी रीमेक थी, जो अमेरिका के राइटर बेट्टी महमूदी की बायोग्राफी पर बेस्ड थी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय का भी एक आइटम नंबर था ‘इश्क कमीना’ था.

Dhara Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *