‘धक-धक गर्ल’ Madhuri Dixit के ये किरदार आज भी हैं जहन में ताजा, कभी ‘निशा’ तो कभी ‘माया’

‘धक-धक गर्ल’ Madhuri Dixit के ये किरदार आज भी हैं जहन में ताजा, कभी ‘निशा’ तो कभी ‘माया’

‘धक-धक गर्ल’ कही जाने वाली खूबसूरत माधुरी दीक्षित का जलवा आज भी कम नहीं हुआ है. आज भी वो अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को दीवाना बना लेती हैं. आज भी उनकी किलर स्माइल उनके फैंस के दिलों में बसी हुई है.

आज माधुरी अपना 54वां जन्मदिन मना रही हैं, लेकिन उनको आज भी देखने से लगता नहीं है कि वो इस उम्र को भी पार कर चुकी हैं. माधुरी दीक्षित अपने दौर की सबसे खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस में से एक थी.

फैंस उनकी फिल्में देखने के लिए बेकरार रहते थें. आज भी उनके द्वारा निभाए गए किरदारों को खूब पसंद किया जाता है. माधुरी ने ‘अबोध’ फिल्म से बॉलीवुड में किया था, लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘तेज़ाब’ से मिली.

इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है. साथ ही माधुरी को साल 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए पहला फिल्मफेयर अवार्ड मिला था.

माधुरी ने फिल्म ‘बेटा’ में अपने गाने ‘धक-धक करने लगा’ से खूब सुर्खियां बचोरी और अपने फैंस के बीच ‘धक-धक गर्ल’ के नाम से पहचाने जाने लगी. आज हम आपको माधुरी के ऐसे ही कुछ किरदारों के बारे में बातएं, जिनको निभाने के बाद माधुरी अपने फैंस के दिलों में अपने किरदारों को ताजा रखा है.

तेजाब की ‘मोहीनी’

फिल्म ‘तेजाब’ में माधुरी दीक्षित ने अलिन कपूर के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म में माधुरी के किरदार को बेहद ज्यादा पसंद की गई थी. उन्होंने अपने किरदार में इस कदर जान डाली की फैंस ने उनको रातों-रात स्टार बना दिया. इस फिल्म में उनका गाना ‘एक दो तीन’ काफी फेमस हुआ था, जो आज भी सुना जाता है

हम आपके हैं कौन की ‘निशा’

माधुरी दीक्षित की कोई फिल्म किसी को याद हो न हो, लेकिन इस फिल्म को कोई भूल नहीं सकता. ये एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें माधुरी सलमान खान के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म के हर एक गाने और सीन ने लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई है.

ये फिल्म पुरानी फिल्म ‘नदिया पार’ की रीमेक थी, लेकिन इसको उस फिल्म से ज्यादा पहचान मिली और आज भी इस फिल्म को खूब देखा जाता है.

देवदास की ‘चंद्रमुखी’

‘देवदास’ फिल्म अपने आप में एक आइकोनिक फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित के अभिनय ने लोगों के बीच खूब वाहवाही बटोरी थी. फिल्म में शाहरुख देवदास, ऐश्वर्या राय पारो और माधुरी चंद्रमुखी के यादगार किरदार में नजर आई थीं.

दिल तो पागल है में कभी ‘पूजा’ तो कभी ‘माया’

यशराज की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में माधुरी दीक्षित के करियर की हिट फिल्मों के लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म में माधुरी और शाहरुख खान के बीच की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया था.

इस फिल्म में माधुरी के किरदार को बेहद पसंद किया गया था और साथ ही उनके अभिनय को भी काफी सराहा गया था. आज भी फिल्म को उनके अभिनय के लिए काफी देखा जाता है. इस फिल्म के गाने काफी पसंद किए गए थे.

Dhara Patel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *