घर में छिपे सांप ने बच्चे को बनाया अपना शिकार शहमा पूरा गांव, वीडियो वायरल
सांप एक ऐसा जानवर है जो हमारे घरों में अपने भोजन की तलाश और सुरक्षित जगहों के लिए चला आता है, जिसकी वजह से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है वही सांप एक ऐसा प्राणी है जिसके काटने से ही इंसान की काफी जल्दी मृत्यु हो जाती है, वही अगर सही समय पर सांप के काटने पर इलाज नहीं हुआ तो लोगों का मारना निश्चित होता है, हम सभी जानते हैं कि जहां इंसान होता है वही घरों में अनाज भी मौजूद होता है, और अनाजों के जगह पर काफी सारी चूहे भी मौजूद होते हैं वही यह चूहे सांपों का बेहद ही प्रिय शिकार माने जाते हैं,सांप अपने भोजन की तलाश में इन चूहों पर वार कर उन्हें अपना शिकार बनाते हैं, और ऐसी जगह पर जहां कभी-कभी चूहा समझकर सांप इंसान के हाथों पर भी वार कर देते हैं, जो हम इंसानों के लिए काफी घातक साबित होता है हाल ही में सोशल मीडिया पर सांप से जुड़ा हुआ एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है।
सांप घर के बर्तनों में बड़े आराम से आराम फरमा रहा था,
सोशल मीडिया पर सांपों के रेस्क्यू करने के वायरल वीडियो देखने को मिल जाते हैं, आज के वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांपों का रेस्क्यू करने वाले मुन्ना स्नान रस की सरवर खान उस जगह पर पहुंचे होते हैं. जहां पर सांप को देखा गया होता है और बहनों अपनी टीम के साथ रेस्क्यू करने के लिए डोकेनश्वर जगह पर गए होते हैं, वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्नेक कैचर अपनी टीम के साथ अंदर जाते हैं जहां पर कोबरा सांप के होने की संभावना जताई जा रही होती है, वही उस जगह पर सांप के होने का बताया जा रहा होता है फिर सांप को स्नेक कैचर ने उस जगह पर ढूंढना शुरू कर दिया थोड़ा समय के ढूंढने के बाद स्नेक कैचर को रैट स्नेक नॉन्वेनम में था, वही किचन में से इस सांप को पकड़ लोगों के सामने लाया और बताया कि यह सांप के काटने से कुछ नहीं होता हैz और यह सब केवल चूहों को खा कर भी जिंदा रह सकता है और यह ज्यादातर खेतों में पाया जाता है, और इसमें किचन में इस सांप को पकड़ तुरंत एक डिब्बे में बंद कर जंगल में ले जाकर काफी दूर छोड़ दिया।
आपको बता दें कि इस वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के यूट्यूब चैनल ”Munna Snake Reskuer Server khan” अपलोड किया गया होता है, जहां इस वायरल वीडियो को अब तक 21 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके होते है वही वायरल वीडियो को काफी सारे लोगों ने पसंद भी किया होता है, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स रेस्क्यू टीम की खूब तारीफ कर रहे होते है।