20 साल पहले जब पहली बार Cannes गईं ऐश्वर्या राय, हुआ था कुछ ऐसा, जिसे कभी नहीं भुला पाईं ऐक्ट्रेस
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में शुमार कान फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू हो गया है। वैसे तो बॉलिवुड और टीवी इंडस्ट्री से कई सिलेब्रिटीज हर साल कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रहे हैं, लेकिन एक चेहरा जो 2002 से लगातार Cannes Film Festival में दिखता रहा है,
वह हैं ऐश्वर्या राय बच्चन। ऐश्वर्या राय इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय एक बार फिर जलवा बिखेरेंगी। इसी बीच वह नजारा याद आ रहा है जब ऐश्वर्या राय बच्चन पहली बार कान फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थीं। यह 2002 की बात है।
2002 की बात, शाहरुख और संजय लीला भंसाली संग Cannes में डेब्यू
उस वक्त वह फिल्म ‘देवदास’ स्क्रीनिंग के लिए Cannes गई थीं। साथ में को-स्टार शाहरुख खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी थे। ऐश्वर्या राय येलो कलर की साड़ी और हेवी जूलरी पहनकर इंडियन स्टाइल में कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी थीं। उस दौरान फिल्म को लेकर कान फिल्म फेस्टिवल में अलग ही क्रेज दिखा।
Aishwarya Rai | Devdas Premiere
Cannes 2002 pic.twitter.com/9JuHw3oe9V— ThingsBrownPeopleDo (@BrownPeopleDo) December 25, 2019
ऐश्वर्या ने बताया था- 10 मिनट तक बजती रहीं तालिया, मिला ओवेशन
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने इस बारे में कहा था, ‘हम फेस्टिवल में आर्टिस्ट के तौर पर नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा के प्रतिनिधि के रूप में भी शामिल हुए थे। उस वक्त हमें और हमारी फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिला था, वह मुझे हमेशा याद रहेगा।
मुझे याद है कि हमारे लिए 10 मिनट तक तालियां बजती रही थीं।’ ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान को देख लोग क्रेजी हो गए थे और चिल्ला रहे थे। ऐसा प्यार और रिस्पॉन्स देख ऐक्टर्स की भी खुशी का ठिकाना नहीं था।
रथ पर बैठ कान्स रेड कार्पेट पर एंट्री
ऐश्वर्या ने बताया था कि कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उनकी एंट्री बहुत ही भव्य तरीके से करवाई गई थी। ऐश्वर्या ने इस बारे में बताया था, ‘हमने (ऐश्वर्या, शाहरुख और संजय लीला भंसाली) रथ पर रेड कार्पेट पर एंट्री की थी। यह बहुत ही सम्मान की बात थी क्योंकि यह पहली बार था जब किसी भारतीय फिल्म की इस तरह स्क्रीनिंग की जा रही थी। फिल्म के बाद जो हमें 10 मिनट तक ओवेशन मिला था, जो तारीफ मिली थी, वह ताउम्र याद रहेगी।’
‘देवदास’ की स्क्रीनिंग Cannes के Grand Theatre Lumiere में की गई थी, जहां पर सभी जरूरी फिल्मों को दिखाया जाता है। 2002 के बाद से ऐश्वर्या राय लगभग हर साल ही Cannes का हिस्सा बनती रही हैं। हर बार ही उनके स्टनिंग लुक्स चर्चा में रहते हैं।
The most handsome man Shah Rukh Khan, the gorgeous Aishwarya Rai Bachchan & Sanjay Leela Bhansali clicked by the shutterbugs while in Cannes for Devdas screening ✨ pic.twitter.com/emOnY8LcHA
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 30, 2017
लेकिन कई बार ऐश्वर्या राय पर उनके कान्स वाले आउटफिट्स के लिए तरह-तरह के कॉमेंट भी किए गए, पर ऐक्ट्रेस ने किसी आलोचना की कोई परवाह नहीं की। ऐश्वर्या कई बार पति अभिषेक बच्चन तो कई बार बेटी आराध्या के साथ भी कान के रेड कार्पेट पर दिखीं।