जंगल में घूम रही गाय को बाघ ने बनाया अपना शिकार, Video देखें
बाघ अपनी चुस्ती, फुर्ती और तेज रफ्तार के लिए जाना जाता है. ये अपने शिकार को पलक झपकते ही मौत के घाट उतार देता है. भले ही जंगल का राजा शेर हो लेकिन बाघ को शेर से कम ताकतवर नहीं माना जा सकता है.
बाघ एक संरक्षिण जानवर है और इसे राष्ट्रीय पशु होने का दर्जा प्राप्त है. बाघ के शिकार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें जंगल में घूम रही एक गाय का बाघ को शिकार करते देखा जा सकता है. उसके बाद बाघ गाय को अपने मुंह से घसीट कर जंगल की ओर ले जाता है. जिसमें बाघ की
ताकत का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि बाघ इतनी बड़ी गाय का न सिर्फ शिकार करने में समर्थ है बल्कि ये उसके शरीर को अपने मुंह सेे घसीटकर
ले जाने की भी क्षमता रखता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे सोशल मिडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, बाघ की ताकत प्रेरणादायक है. एक गाय का शिकार करने के बाद वो अपने मुंह की ताकत से घसीटकर ले जाता है. यह ऐसे ही बिना वजह राजा नहीं है.
सेंट्रल इंडियन टाइगर रिजर्व से… सूर्य केशरी द्वारा शेयर किया गया दुर्लभ वीडियो… करीब 14 सेकेंड के इस वीडियो को सुशांत नंदा ने पिछलेे साल सितंबर में शेयर किया था. जिसेे अब तक 13600 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
देखें Video:
https://youtu.be/ZggGkU4nrVI